मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023 : शाजापुर जिले में 3 विधानसभा सीटों के लिए 835 मतदान केंद्र, इनमें 245 संवेदनशील की श्रेणी में - शाजापुर जिले में कुल 835 बूथ

शाजापुर जिले में 15 नवंबर शाम 6 बजते ही चुनावी शोरगुल थम गया. अब जिले की तीन विधानसभा सीटों के 835 मतदान केंद्रों पर कल 17 नवंबर को मतदान होगा. चुनावी महासमर में कूदे सियासी सूरमाओं की धड़कनें भी तेज हो गई हैं. जिले में 835 मतदान केन्द्र हैं, जिनमे 245 मतदान केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी में रखे गए हैं.

MP Chunav 2023
शाजापुर जिले में 3 विधानसभा सीटों के लिए 835 मतदान केंद्र

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 12:17 PM IST

शाजापुर।चुनाव प्रचार-प्रसार थमने के बाद प्रत्याशियों द्वारा डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू किया. बुधवार शाम छह बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी रोड शो, नेताओं की सभा नहीं हो सकेगी. ऐसे में प्रत्याशी समर्थकों और अपने खासमखास लोगों के साथ मतदाताओं तक पहुंचने में जुट गए. उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 16 नवंबर की सुबह मतदान दल ईवीएम मशीनें लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना होने लगे. जिनके लिए प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिनके माध्यम से मतदान दल अपने-पने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे.

राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी :गुलाबी ठंड की दस्तक के बीच राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी भी त्योहारों के बीच पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कन्याल ने बताया कि जिले में 835 मतदान केन्द्र हैं, जिनमे 245 मतदान केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी में रखे गये हैं. पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा निर्वाचन के अनुरूप संपूर्ण तैयारियां की जा रही हैं. मतदान केन्द्रों के लिये पर्याप्त मात्रा में बल लगाया गया है और अवैध रूप से कार्य करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई होगी.

ALSO READ:

कहां कितने मतदाता :जिले में कुल मतदाताओं में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167 शाजापुर में 244208 मतदाता हैं, जिसमें 125429 पुरुष, 244208 महिला एवं 9 अन्य मतदाता शामिल हैं. इसी तरह 168 शुजालपुर में 217561 मतदाता हैं, जिसमें 111960 पुरुष, 105601 महिला मतदाता शामिल हैं. 169 कालापीपल में 227227 मतदाता हैं, जिसमें 117468 पुरुष, 109758 महिला तथा 01 अन्य मतदाता शामिल हैं. विधानसभा क्षेत्र शाजापुर का जेन्डर रेशो 947, शुजालपुर का 983 तथा कालापीपल का 934 है. जिले में कुल 835 मतदान केन्द्र हैं. जिसमें शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में 308, शुजालपुर में 262 एवं कालापीपल में 265 मतदान केन्द्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details