शाजापुर।चुनाव प्रचार-प्रसार थमने के बाद प्रत्याशियों द्वारा डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू किया. बुधवार शाम छह बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी रोड शो, नेताओं की सभा नहीं हो सकेगी. ऐसे में प्रत्याशी समर्थकों और अपने खासमखास लोगों के साथ मतदाताओं तक पहुंचने में जुट गए. उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 16 नवंबर की सुबह मतदान दल ईवीएम मशीनें लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना होने लगे. जिनके लिए प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई है, जिनके माध्यम से मतदान दल अपने-पने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे.
राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी :गुलाबी ठंड की दस्तक के बीच राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी भी त्योहारों के बीच पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कन्याल ने बताया कि जिले में 835 मतदान केन्द्र हैं, जिनमे 245 मतदान केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी में रखे गये हैं. पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा निर्वाचन के अनुरूप संपूर्ण तैयारियां की जा रही हैं. मतदान केन्द्रों के लिये पर्याप्त मात्रा में बल लगाया गया है और अवैध रूप से कार्य करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई होगी.