शाजापुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार रात शाजापुर पहुंचे, जहां पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में सरकार बनाएगी. बता दें कि विजयवर्गीय ओएक दिवसीय शाजापुर दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा.
अफवाहों का किया खंडन, बोले- बनेगी BJP की सरकार:शाजापुर रविवार रात को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शाजापुर पहुंचे, जहां पर भाजपाइयों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "आगामी समय में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और दो तिहाई बहुमत प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. प्रदेश में सत्ता और संगठन में बदलाव की जो भी अफवाह चल रही है, उनका मैं खंडन करता हूं."