शाजापुर।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए सीएम शिवराज ने शाजापुर में रोड शो किया. करीब 2 घंटे तक रोड शो चला. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि लाड़ली बहना के खाते में राशि 10 तारीख को ही आएगी. बस जैसे मैं 10 तारीख को लाड़ली बहना के खाते में पैसे डालने का कार्यक्रम करता था, वो कार्यक्रम नहीं होगा. लेकिन पैसे हर हाल में लाड़ली बहना के खाते में पहुंच जाएंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा प्रत्याशी अरुण भीमावद के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए. CM Shivraj Road Show
बुलडोजर से बरसाए फूल :रोड शो में सांसद महेंद्र सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. हेलीपेड से शिवराज सिंह सीधे मां राजराजेश्वरी मंदिर गए. वहां उन्होंने माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं. लेकिन भाजपा ने उन्हें फिर से शुरू किया. रोड शो के दौरान ट्रैफिक पाइंट पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर ने बुलडोजर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर फूल बरसाए. गाड़ी से उतरकर शिवराज सिंह युवा मोर्चा के मंच तक भी गए. CM Shivraj Road Show