शाजापुर।शुजालपुर क्षेत्र को व्यवसायिक नगरी इंदौर से जोडने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट ट्रेन का फिर से ठहराव किया गया. जिसको लेकर क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को लोकसभा सत्र के दौरान संसद भवन में पीयूष गोयल से चर्चा की. सांसद ने इस दौरान साबरमती एक्सप्रेस का ठहराव शाजापुर में पुन: करने की भी मांग की.
- स्टॉपेज हटने से बड़ी परेशानी
उल्लेखनीय है कि, ओवरनाइट ट्रेन का स्टापेज पहले शुजालपुर में था, लेकिन लॉकडाउन के बाद शुरू हुई रेल सेवाओं में इस ट्रेन का स्टॉपेज शुजालपुर स्टेशन पर समाप्त कर दिया. इस ट्रेन का स्टापेज शुजालपुर में बंद होने के बाद व्यापारियों सहित महिला संगठनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए स्टॉपेज के लिए ज्ञापन सौपे थे. यह ट्रेन शुजालपुर क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है. ट्रेन के स्टॉपेज के लिए विभिन्न सामजिक संगठनों ने लगातार आंदोलन किए. क्षेत्रवासियों की मांग पर आज क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर शुजालपुर में ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की. बताया जाता है कि रेल मंत्री ने सांसद को पुन: स्टापेज के लिए अश्वस्त किया है.