मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP शाजापुर में मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म, आरिफ खान बना आनंद - शाजापुर में मुस्लिम युवक बना हिंदू

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवक ने पूरे विधि विधान से हिंदू धर्म अपनाया है. वहीं युवक हिंदू धर्म अपनाकर आरिफ से आनंद बन गया है.

conversion in shajapur
शाजापुर में धर्मांतरण का मामला

By

Published : Jan 11, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 9:47 PM IST

शाजापुर में मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म

शाजापुर। मध्यप्रदेश में आए दिन धर्मांतरण कि खबरें सामने आती हैं. शाजापुर में आज एक मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपनाया है. आरिफ नाम का यह युवक आज से आनंद कहलाएगा. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के शौर्य यात्रा कार्यक्रम के मौके पर मुस्लिम युवक ने आज अपना मुंडन करवा कर भगवा वस्त्र धारण किया और मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में पूरे सनातन विधि विधान के साथ हिंदू धर्म को ग्रहण किया.

शाजापुर में धर्मांतरण

बजरंग दल ने बताया घर वापसी: शुजालपुर निवासी आरिफ का कहना है कि वह लंबे समय से हिंदू धर्म से प्रभावित था और अब जाकर उसने हिंदू धर्म को पूरी तरह ग्रहण करने का फैसला लिया है. उसके इस फैसले के पीछे कोई दबाव नहीं है और ना ही उसे मुस्लिम समाज का कोई डर है. बजरंग दल के विभाग मंत्री राजैश जादमे ने आरिफ के धर्म परिवर्तन को घर वापसी बताया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के द्वार सबके लिए खुले हैं और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सन 1964 से घर वापसी का अभियान चला रहा है. जिसके तहत अब तक मुस्लिम और अन्य धर्म के कई लोगों ने हिंदू सनातन धर्म को अपनाया है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद घर वापसी के इस अभियान को और भी तेज करेगा.

मंदसौर में धर्म परिवर्तन कर मोहम्मद निसार बना सोनू सिंह, मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की रानी से शादी

शाजापुर का पहला मामला: हिंदू धर्म अपनाने वाला मुस्लिम युवक मां राजेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित शौर्य यात्रा कार्यक्रम में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुआ. इस दौरान बजरंग दल और वीएचपी पदाधिकारियों ने युवक को धर्म पालन सबंधी आवश्यक जानकारियां दी. शाजापुर जिले में यहां पहला मामला है, जब किसी मुस्लिम युवक ने हिन्दू धर्म अपनाया हो. बजरंग दल के संयोजक राजेश जादम ने बताया कि आरिफ शुजालपुर का रहने वाला है. वह हिन्दू धर्म से प्रभावित था, जिसके बाद आज आरिफ को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ मुंडन करवाया गया. जिसके बाद उसे भगवा वस्त्र धारण करवाए और हाथों में कलेवा बांध कर माथे पर तिलक लगाया. जिसके बाद आरिफ से आंनद बना युवक विश्व हिन्दू परिसर के विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल हुआ. बजरंग दल के राजेश जादम का कहना है कि शाजापुर जिले में यह पहला मामला है, जब किसी मुस्लिम युवक ने हिन्दू धर्म अपनाया हो.

MP में जबरन धर्मांतरण, घर वापसी करने पर तोड़ दिया हाथ

हिंदू युवती के साथ कोर्ट पहुंचने पर मचा था हंगामा: यह मुस्लिम युवक कुछ दिनों पहले ही हिंदू युवती के साथ मैरिज रजिस्टर्ड करवाने शाजापुर की जिला कोर्ट पहुंचा था. इसी दौरान वहां जमकर हंगामा मचा था और लालघाटी थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर युवक युवती को थाने लाया गया था. युवक ने दावा किया था कि उसने हिंदू युवती से उसकी इच्छा से शादी की है और दोनों को एक दूसरे से प्यार करते हैं. मुस्लिम युवक का हिंदू युवती से शादी करना, हिंदू धर्म परिवर्तन करने की असल वजह बताया जा रहा है. उस समय हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का मामला दर्ज कराने की मांग भी की थी, लेकिन हिंदू युवती ने पुलिस को बताया वह युवक से शादी कर चुकी है और युवक के साथ ही रहेगी. हिंदू युवती भी पहले से शादीशुदा थी और पति से परेशान होकर युवक से प्यार करने लगी थी. युवक के धर्म परिवर्तन की कहानी उसी दिन से तैयार हो गई. युवक ने युवती के साथ रहने के लिए हिंदू धर्म स्वीकार करने का निर्णय लिया था और आज शौर्य दिवस के कार्यक्रम में धर्म परिवर्तन कर लिया.

Last Updated : Jan 11, 2023, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details