शाजापुर।शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार जिले में दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां 19 जुलाई यानि रविवार को विधायक दिन भर शुजालपुर में रहे. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका संबंधित बैठक ली. वहीं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जहां उन्होंने पौधों को बचाने का संकल्प लिया.
दो दिवसीय दौरे पर राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार, पौधारोपण भी किया - Inder Singh Parmar two day tour
विधायक इंदर सिंह परमार शाजापुर में दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने नगर पालिका संबंधित बैठक ली. इसके अलावा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने पौधों को बचाने का संकल्प भी लिया.
रविवार सुबह राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने विश्राम गृह पर नगर पालिका से संबंधित बैठक ली, जिसमें प्रशासक एवं एसडीएम प्रकाश कस्बे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी निखहत सुल्ताना सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना संबंधित चर्चा भी की गई. जहां भूमि का सीमांकन कराने, डीपीआर तैयार करने सहित ब्रह्मपुरी कॉलोनी से जटाशंकर को जोड़ने वाली दीप्ति कानून के पीछे से गुजरने वाले मार्ग के निर्माण को लेकर क्षेत्र का सीमांकन करने के निर्देश दिए गए. वहीं शाम को हिराना क्षेत्र में पौधारोपण किया गया, जहां लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. यहां पर पॉजिटिव क्लब सदस्यों ने राज्यमंत्री का साफा बांधकर सम्मान भी किया.