शाजापुर। जिले के शुजालपुर के आवासहीन तथा पट्टधरियों को शासन की योजना तहत पक्के आवास मिल सकें और उसके लिए जगह उपयुक्त हो इसके लिए शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने प्रयास शुरू किए हैं. शुक्रवार को इसके लिए शासकीय भूमि चयनित की गई है. इनमें से दो स्थानों को आवास तथा एक स्थल को गौशाला के लिए चयनित किया गया.
शाजापुर: सरकारी आवास निर्माण के लिए शासकीय भूमि की गई चयनित, विधायक ने किया निरीक्षण
शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने एसडीएम प्रकाश कस्बे सहित राजस्व अमले के साथ अख्तयारपुर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित शासकीय भूमि का निरीक्षण किया. इस स्थल को शहरी क्षेत्र में योजना तहत आवास निर्माण के लिए चयनित किया गया. पढ़िए पूरी खबर...
गौरतलब है कि शहर में कई आवासहीन तथा जरूरतमंद लोग हैं, जिनमें से कुछ को पट्टे तो मिल चुके हैं, लेकिन जगह उपयुक्त नहीं है या फिर कई लोग पट्टे की राह देख रहे हैं. इस तरह के लोगों को खुद का घर मिल सके इस पर प्रयास शुरू हुए हैं. पात्र जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके इसकी तैयारियां तेज कर दी गईं हैं. शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने एसडीएम प्रकाश कस्बे सहित राजस्व अमले के साथ अख्तयारपुर गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित शासकीय भूमि का निरीक्षण किया. इस स्थल को शहरी क्षेत्र में योजना तहत आवास निर्माण के लिए चयनित किया गया.
इस अवसर पर तहसीलदार रमेशचंद्र सिसोदिया, नायब तहसीलदार पंकज पवैया, भाजपा नेता विजय बैस, सतीश गोयल, पटवारी चंदरसिंह परमार आदि मौजूद थे. पचोर रोड पर चित्तौड़ा गांव की सीमा से लगे हुए दूध शीत केंद्र के समीप स्थित शासकीय भूमि पर नगरीय क्षेत्र के लिए गौशाला निर्माण की रूपरेखा तैयार हुई. यहां पर पर्याप्त भूमि है और शहरी क्षेत्र में भी यह हिस्सा सटा हुआ है. इसके चलते यहां पर गौशाला का निर्माण किया जा सकता है.