शाजापुर।मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में नवनियुक्त राज्यमंत्री और शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंदर सिंह परमार रविवार को अपने गांव पोचानेर पहुंचे. इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. थोड़ी ही देर में गांव का नाला उफान पर आ गया, जिसके बाद राज्यमंत्री ने अपने साथ कई समर्थकों की जान जोखिम में डालते हुए नाले को पार किया. वहीं राज्यमंत्री का उफनते नाले को पार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
राज्यमंत्री की बड़ी लापरवाही: ट्रैक्टर से कार्यकर्ताओं के साथ उफनते नाले को किया पार - शाजापुर जिला प्रशासन
शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और नवनियुक्त राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार रविवार को अपने गांव पोचानेर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने साथ कई समर्थकों की जान जोखिम में डालते हुए नाले को पार किया. वहीं उफनते नाले को पार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि हर साल बारिश का सीजन शुरू होते ही प्रशासन द्वारा आम लोगों को हिदायत दी जाती है कि वे उफनते नदी-नालों को पार ना करें. इसके लिए पुलिस, होमगार्ड और कोटवारों की ड्यूटी भी नदी-नालों के आसपास लगाई जाती है. लेकिन प्रशासन के इन दिशा-निर्देशों का यदि क्षेत्र के माननीय ही पालन ना करें, तो इसे क्या कहेंगे ?
दरअसल, शुजालपुर विधायक इंदरसिंह परमार राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृहग्राम पोचानेर पहुंचे थे. उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. गांव पहुंचने के बाद बारिश के कारण एक नाला उफान पर आ गया. कायदे से इंदरसिंह परमार को उफनते नाले को पार नहीं करना था, लेकिन उन्होंने अपने साथ अपने समर्थकों की जान की भी परवाह नहीं की, और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर नाला पार कर लिया.राज्यमंत्री का उफनते नाले को पार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.