मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री ने की कोविड सेंटर की साफ-सफाई, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - कोविड केयर सेंटर

जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के नवीन भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इस दौरान राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार भी यहां पहुंचे और अपने सहयोगियों के साथ काफी देर तक साफ-सफाई की.

राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार
राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार

By

Published : Apr 28, 2021, 8:55 PM IST

शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन और आमजन चिंतित हैं. वहीं, जिले में कोविड केयर सेंटर बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है. शुजालपुर में सिटी मंडी रोड स्थित शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के नवीन भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा. इस परिसर के आसपास की सफाई के लिए राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार स्वयं पहुंचे और अपने सहयोगियों के साथ काफी देर तक साफ-सफाई की. इसके बाद शुजालपुर विश्रामगृह पर अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड सेंटर की व्यवस्था का दायित्व सौंपा.


बनाया जा रहा है 100 बिस्तर का कोविड सेंटर

महाविद्यालय के नवीन भवन को 100 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. महाविद्यालय के छात्रावास भवन में केयर सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों को रोकने की भी व्यवस्था की जा रही है. इस परिसर में लगभग एक घंटे तक राज्यमंत्री ने स्वयं कचरा उठाया और परिसर को साफ किया. इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, बेनीप्रसाद परमार, सिमित जैन, सतीश गोयल, आनंद परमार, सोनू नेमा, नरेन्द्र परमार, तपन जैन, सुरेश परमार, लोकेन्द्र परमार, हिम्मतसिंह परमार, मधुरेश अम्बारखाने, भगवान कुशवाह, राकेश नायक सहित अन्य सहयोगी मौजूद थे.

मंत्री ने ली बैठक

इसी प्रकार दोपहर में राज्यमंत्री ने शहर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पर प्रशासनिक व चिकित्सा अधिकारियों के साथा बैठक ली. जिसमें कोविड केयर सेंटर के संचालन को लेकर जवाबदारी सौंपी गई. मिली जानकारी के अनुसार यहां पर भोजन व अन्य सेवाओं के लिए स्वयं सेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा. बैठक में राज्यमंत्री के साथ एसडीएम प्रकाश कस्बे, एसडीओपी विजयशंकर द्विवेदी, सिविलि अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी, सीएमओं निगहत सुल्ताना, तहसीलदार राकेश खजुरिया, नायब तहसीलदार पंकज पवैया आदि उपस्थित थे.

कोरोना कर्फ्यू के चलते बंद रहे बाजार

शहरी क्षेत्र में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के चलते शनिवार को जिले के शहरी क्षेत्रों में सभी बाजार पुरी तरह बंद रहे. शनिवार को प्रशासनिक या पुलिस अमले को भी बाजारों में नहीं निकलना पड़ा. यहां तक कि पुरे शहर में बाजारों में पुलिसकर्मी भी नजर नहीं आए, फिर भी बाजार पुरी तरह बंद रहे. शहर की व्यवस्था देखने के लिए थाने की मोबाईल वेन दिनभर भ्रमण करती रही. इस वैश्विक महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन को व्यापारियों ने भी पुरी तरह समर्थन दिया. व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. साथ ही बसें व अन्य यात्री साधन भी संचालित नहीं हुए. हालांकि अन्य आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हुईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details