मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिशन नगरोदय कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री - शाजापुर न्यूज

नगर पालिका परिषद शुजालपुर में आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल शिक्षा मंत्री पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विकास कार्यों का भूमिपूजन कर हितग्राहियों को लाभांवित किया.

Minister of School Education joins Mission Nagrodaya Program
मिशन नगरोदय कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री

By

Published : Mar 12, 2021, 9:36 PM IST

शाजापुर। स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद शुजालपुर में आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुप में शरीक हुए. स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले के शुजालपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा. वर्ष 2021 तक कोई भी गरीब आवासविहीन नहीं रहेगा. नगरीय निकायों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा. इसके लिए 5 साल का रोड मैप तैयार किया गया है.

  • परंपरागत कौशल को पुन: जीवित करेंगे- राज्यमंत्री

राज्यमंत्री परमार ने कहा कि कोरोना के कारण विकास की गति धीमी पड़ गई थी. इसे दौबारा गति देने के लिए रुके हुए कार्यों को शुरू किया जा रहा है. नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना मद से और विकास निधि से विकास कार्य कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में डीबीटी योजना के तहत हितग्राही मूलक योजनाओं की राशि अब सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में डाली जाती हैं. इस प्रकार राज्य सरकार ने बिचौलियों और दलालों को योजनाओं से बाहर कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम अपने परंपरागत कौशल को पुन: जीवित करेंगे. इससे बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे.

मुरैना शहर के विकास के पांच साल का रोड मैप तैयार

  • विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और हितलाभ वितरण

राज्यमंत्री परमार ने नगर पालिका परिषद शुजालपुर के 110 करोड 36 लाख रुपए लागत के 5 वर्षीय रोडमेप का विमोचन किया. साथ ही इस अवसर पर शुजालपुर में एक करोड़ 50 लाख रुपए लागत के अधोसंरचना कार्य और 1 करोड़ 50 लाख रुपए लागत के विशेष निधि के कार्यों का भूमिपूजन किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 हितग्राहियों को किश्त का वितरण भी किया. साथ ही मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद और विशेष निधि से वार्ड क्रमांक 5 और 6 में 24 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details