शाजापुर। राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने जवाहर नेहरू शासकीय पीजी कॉलेज के प्राध्यापकों द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों का विमोचन किया. इन पुस्तकों में महाविद्यालय के इतिहास के प्राध्यापक डॉ बीके त्यागी द्वारा प्रकाशित पुस्तक इंडियाज एप्रोच टू द तिब्बतन क्वश्चन एंड इट्स इंपैक्ट ऑन सीनो-इंडियन रिलेशंस, डॉ जेके नायर द्वारा प्रकाशित श्री अरबिंदो द सेंट एंड द पोएट एवं महाविद्यालय में हुए सेमिनार में प्रस्तुत चयनित शोध लेखों को संकलित कर प्रकाशित महिला सशक्तिकरण चुनौतियां एवं संभावनाएं शामिल हैं.
राज्यमंत्री ने किया जवाहर नेहरू पीजी कॉलेज के प्राध्यापकों की पुस्तकों का विमोचन - Minister Inder Singh Parmar
शाजापुर के जवाहर नेहरू शासकीय पीजी कॉलेज के प्राध्यापकों द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों का विमोचन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा किया गया.
राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार
राज्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरूआत में महाविद्यालय में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात उन्होंने महाविद्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण किया. साथ ही निर्माण कार्य संबंधी कई निर्देश निर्माण एजेंसी एवं महाविद्यालय प्रशासन को दिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कुसुम जाजू द्वारा स्वागत भाषण में इंदरसिंह परमार द्वारा महाविद्यालय के विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना की.