शाजापुर। शुजालपुर विधायक और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार आज साइकिल से भ्रमण कर शहर के स्कूल-कॉलेजों में पहुंचे, जहां पर उन्होंने पौधरोपण कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्म दिन मनाया. स्कूल राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पौधरोपण कर अपना जन्मदिन मनाया और सैकड़ों पौधे रोपते हुए पर्यावरण संवारने का संकल्प लिया गया.
जन्मदिन पर अपने क्षेत्र में साइकिल से घूमे राज्यमंत्री, किया पौधरोपण
शाजापुर में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने पौधरोपण कर अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों पौधे रोपते हुए पर्यावरण संवारने का संकल्प लिया.
स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने आज अपने समर्थकों के साथ सादगी से अपना जन्मदिन मनाया. हमेशा की तरह वे साइकिल यात्रा पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण पर निकले और आम लोगों से मुलाकात की. इसके बाद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडी परिसर में पहुंचकर पौधरोपण किया. शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में भी पौधे लगाकर इन पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प दिलाया. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
राज्यमंत्री परमार ने बताया कि जन्मदिन एक अवसर मात्र है, लेकिन ऐसे अवसरों को पौधरोपण के साथ जोड़कर लोगों को प्रेरित करने का काम सभी को करना चाहिए. जन्मदिन पर रोपे गए पौधे से वृक्ष बनते देख व्यक्ति को भी आत्मिक सुकून मिलता है.