मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री इंदर सिंह ने किसानों को दी किसान सम्मान निधि की राशि, कांग्रेस पर साधा निशाना - Kisan Samman Nidhi

शाजापुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में किसान सम्मान निधि का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने हितग्राही किसानों को राशि के सांकेतिक चेक वितरित किए.

Minister Inder Singh reached Shajapur
शाजापुर पहुंचे मंत्री इंदर सिंह

By

Published : Sep 26, 2020, 4:44 PM IST

शाजापुर। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने हितग्राही किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि के सांकेतिक चेक वितरित किए. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. साथ ही समय-समय पर खेती में किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई भी सरकार कर रही है.

शाजापुर पहुंचे मंत्री इंदर सिंह

केंद्र सरकार के संशोधन बिल पर राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस इस बिल के माध्यम से किसानों को बरगला रही है, केंद्र सरकार का ये बिल किसानों की उन्नति और समृद्धि के रास्ते खोलेगा. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में किसान और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

50 प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति की अनिवार्यता को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जिन छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है, वे छात्र स्कूल में जाकर शिक्षकों से मार्ग दर्शन ले सकते है. साथ ही अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है. वर्तमान में निजी स्कूलों के द्वारा लगातार शिक्षा का अधिकार अधिनियम की राशि साल 2018-19 की मांग की जा रही है. इसे लेकर मंत्री ने कहा कि राशि जारी कर दी गई है. प्रदेश के कुछ जिलों को मिल भी गई है, बाकी जिले के निजी स्कूलों में भी जल्द राशि मिलेगी.

ये भी पढ़े-जनता सेनिटाइज से हाथ धोने के साथ ही बीजेपी का सफाया कर देगी : कुणाल चौधरी

कृषि बिल पर हो रही राजनीति पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि वर्तमान में कृषि बिल किसानों के हित का है, विपक्ष इसे लेकर भ्रम फैला रही है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को नहीं मालूम है कि उनके घोषणा पत्र में क्या था, हमारी सरकार घोषणा पत्र के अनुरूप काम कर रही है. कांग्रेस के नेता किसानों को बरगलाने का काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details