स्कूल वैन हादसा: मृत छात्रों के परिजनों से मिले मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा, सहायता राशि के दिए चेक - Shajapur
जिले के रिछोदा गांव में हुए स्कूल वैन हादसे में मृत छात्रों के परिवार से मिलने कैबिनेट मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा पहुंचे.
![स्कूल वैन हादसा: मृत छात्रों के परिजनों से मिले मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा, सहायता राशि के दिए चेक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4811329-thumbnail-3x2-sha.jpg)
परिजनों से मिले मंत्री हुकुम सिंह
शाजापुर। जिले के रिछोदा गांव में हुए स्कूल वैन हादसे में मृत छात्रों के परिवार से मिलने कैबिनेट मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा पहुंचे. जहां उन्होनें हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. वहीं परिवार को 4 -4 लाख की आर्थिक सहायता राशि के चेक बांटे.
परिजनों से मिले मंत्री हुकुम सिंह