शाजापुर।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा और राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं. ऐसे में पुलिस को गश्ती बढ़ानी चाहिए. परमार ने कहा कि दुकानदारों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएं, लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक करें.
'निजी अस्पतालों से गाइडलाइन का पालन करवाएं'
मंत्री ने आगे कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का भी इलाज हो रहा है, लेकिन उनके यहां गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. प्राइवेट अस्पतालों के यहां मरीजों की जानकारी प्राप्त करें. जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण हैं, उनसे गाइडलाइन का पालन करवाएं. निजी चिकित्सकों के यहां कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु होने पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराएं. जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक-एक घर का सर्वे कराएं.