मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस बढ़ाए गश्त: राज्यमंत्री - Corona Curfew

कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए प्रदेश के स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने अधिकारियों की बैठक ली. इसके साथ ही गाइडलाइन का पालन कराने के लिए गश्त बढ़ाने की मांग की.

Minister of State inspected the preparations being made
राज्यमंत्री ने की जा रही तैयारियों का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 22, 2021, 9:02 AM IST

शाजापुर।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा और राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं. ऐसे में पुलिस को गश्ती बढ़ानी चाहिए. परमार ने कहा कि दुकानदारों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएं, लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक करें.

'निजी अस्पतालों से गाइडलाइन का पालन करवाएं'

मंत्री ने आगे कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का भी इलाज हो रहा है, लेकिन उनके यहां गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. प्राइवेट अस्पतालों के यहां मरीजों की जानकारी प्राप्त करें. जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण हैं, उनसे गाइडलाइन का पालन करवाएं. निजी चिकित्सकों के यहां कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु होने पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार कराएं. जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक-एक घर का सर्वे कराएं.

जबलपुर: सरकारी राशन की दुकानों से फैल रहा है कोरोना संक्रमण

'सिटी हॉस्पिटल में अब कोविड मरीजों का इलाज होगा'

शुजालपुर सिटी हॉस्पिटल में अब कोविड मरीजों का इलाज होगा. यहां कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजनयुक्त 50 बिस्तर तैयार किए जा रहे हैं. राज्यमंत्री ने की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर साफ-सफाई के निर्देश दिए. सिटी हॉस्पिटल में आने वाले सामान्य मरीजों का उपचार मंडी हॉस्पिटल में होगा. यहां चल रहे टीकाकरण केन्द्र को उत्कृष्ट विद्यालय में स्थानांतरित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details