मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेधावी छात्रों का इंतजार खत्म, 25 सितंबर को मिलेगी लैपटॉप के लिए राशि - Amount for laptop mp

शाजापुर जिले के मेधावी छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 25 सितंबर को मुख्यमंत्री एक क्लिक के माध्यम से 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप लेने के लिए 25-25 हजार रुपये डालेंगे.

meritorious-students-will-get-rupees-for-laptop-in-shajapur
25 सितंबर को मिलेगी लैपटॉप के लिए राशि

By

Published : Sep 24, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 6:50 PM IST

शाजापुर।जिले के मेधावी छात्रों को अब जल्द ही लैपटॉप मिलने वाला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 25 सितंबर को एक क्लिक माध्यम से लैपटॉप की क्रय राशि सीधे छात्रों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. इससे 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले जिले के 298 छात्र लाभान्वित होंगे.

जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर

जिला शिक्षा अधिकारी उदय उपेंद्र कुमार भिड़े ने बताया कि शासन स्तर पर आदेश जारी किए गए हैं. जिसमें 25 सितंबर को जिले के 298 छात्र-छात्राओं के खातों में लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि डाली जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

शासन स्तर पर मिले आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची बना ली गई है. साथ ही सभी छात्र छात्राओं के अकाउंट को वेरीफाई कर लिया गया है. 25 सितंबर को जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित होगा, जहां पर जिले के टॉप 5 छात्र छात्राएं कार्यक्रम में शामिल होंगे.

4 विकास खंड के 298 छात्र-छात्राएं
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि 298 विद्यार्थियों में से 107 छात्र सरकारी स्कूल के हैं, जबकि 191 छात्र निजी स्कूलों के हैं. इनमें से शाजापुर विकासखंड में 66 विद्यार्थी, कालापीपल में 130, शुजलापुर में 74 और मोहन बड़ोदिया विकासखंड के कुल 28 छात्र लाभान्वित होंगे.

विकासखंड कुल छात्र सरकारी स्कूल के विद्यार्थी निजी स्कूल के विद्यार्थी
शाजापुर 66 25 41
कालापीपल 130 24 106
शुजालपुर 74 37 37
मोहन बड़ोदिया 28 21 7
Last Updated : Sep 24, 2020, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details