शाजापुर।जिले के शुजालपुर में औषधी पौधों के प्रयोग और पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगर की एक संस्था ने बारिश और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नई शुरूआत की. संस्था ने औषधि पौधे वितरित किए. साथ ही नगर में जगह-जगह पौधरोपण भी किया गया.
शुजालपुर में सामाजिक संस्था ने किया पौधारोपण, लगाए गए औषधी वाले पौधे - पर्यावरण संरक्षण का संदेश
शाजापुर के शुजालपुर में एक संस्था ने गुरुवार को औषधि पौधे वितरित किए. अंबेडकर पार्क में बैंक पारस, पीपल और आंवले के पौधे लगाए गए.
शुजालपुर में लगाए गए औषधी वाले पौधे
जिले में शुजालपुर के अंबेडकर पार्क में बैंक प्रबंधक मनोज अग्रवाल ने पारस, पीपल और आंवले के पौधे लगाए. वहीं चौबे मार्ग पर गिलोय के पौधे वितरित किए गए. इस अवसर पर धर्मेंद्र सोनानिया, सीमित चौधरी, ग्रीष्मा शाह, शैलजा देशमुख, वीणा गोयल, सुधा अग्रवाल, अभिनंदन जैन, दीपक गोयल, अलका गोयल आदि मौजूद रहे.