मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शुजालपुर में सामाजिक संस्था ने किया पौधारोपण, लगाए गए औषधी वाले पौधे - पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शाजापुर के शुजालपुर में एक संस्था ने गुरुवार को औषधि पौधे वितरित किए. अंबेडकर पार्क में बैंक पारस, पीपल और आंवले के पौधे लगाए गए.

Medicinal plants planted in Shujalpur
शुजालपुर में लगाए गए औषधी वाले पौधे

By

Published : Jul 24, 2020, 12:53 AM IST

शाजापुर।जिले के शुजालपुर में औषधी पौधों के प्रयोग और पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगर की एक संस्था ने बारिश और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नई शुरूआत की. संस्था ने औषधि पौधे वितरित किए. साथ ही नगर में जगह-जगह पौधरोपण भी किया गया.

जिले में शुजालपुर के अंबेडकर पार्क में बैंक प्रबंधक मनोज अग्रवाल ने पारस, पीपल और आंवले के पौधे लगाए. वहीं चौबे मार्ग पर गिलोय के पौधे वितरित किए गए. इस अवसर पर धर्मेंद्र सोनानिया, सीमित चौधरी, ग्रीष्मा शाह, शैलजा देशमुख, वीणा गोयल, सुधा अग्रवाल, अभिनंदन जैन, दीपक गोयल, अलका गोयल आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details