शाजापुर। उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में एक बैठक आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न धार्मिक एवं व्यावसायिक संगठनों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया. कलेक्टर दिनेश जैन ने इस दौरान लोगों को अवगत कराया कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कोई भी धार्मिक कार्यों, समारोह और त्यौहारों के सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन पर रोक लगाई गई है. सभी धार्मिक एवं उपासना स्थलों पर एक समय में पांच से ज्यादा व्यक्ति प्रवेश न करें
शादी में कुल 20 से अधिक मेहमान सम्मिलित नहीं हो सकेंगे. अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे. कलेक्टर ने सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में सहयोग करेंगे.
नियमों का करें पालन
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा, कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, इसलिए सुरक्षा के उपाय करना जरूरी है. सब सुरक्षित रहें, इसके लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. उन्होंने कहा, लॉकडाउन के बाद अनलॉक के दौरान लोग अनावश्यक रूप से बाहर निकलने लग गए हैं, इससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस की महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए सभी लोग कम से कम बाहर निकलें. अतिआवश्यक होने पर ही सार्वजनिक स्थलों पर जाएं.