शाजापुर। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भादो माह के दूसरे मंगलवार को निकलने वाली भगवान मंगलनाथ महादेव की शाही सवारी का आयोजन सांकेतिक रूप से किया गया. परंपरा को तोड़ते हुए रात की जगह मंगलवार दिन में मां राजराजेश्वरी माता मंदिर के पीछे से सवारी निकाली गई. मंदिर से शुरू हुई मंगलनाथ महादेव की सवारी बस स्टैंड से नई सड़क सोमवारिया बाजार होते हुए सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची. यहां पर भक्तों ने मंगलनाथ महादेव का उनके भाई सोमेश्वर महादेव से मिलन कराया और सवारी का समापन किया गया.
कोरोना इफेक्ट: परंपरा तोड़ दिन में भाई से मिलने पहुंचे मंगलनाथ महादेव - Shajapur sp
शाजापुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलनाथ महादेव परंपरा तोड़कर रात की जगह दिन में भाई से मिलने पहुंचे, इस दौरान भक्त हाथों से रथ खींचते हुए, डमरु और झांज बजाते सवारी में शामिल हुए साथ ही जय मंगलेश के जय घोष भी की.
कोरोना वायरस के कारण सांकेतिक रूप में मंगलनाथ महादेव निकली सवारी
मंदिर में दोनों महादेव के साथ में आरती की गई. सवारी में शामिल शिव भक्त हर महादेव और भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. इस बार सवारी की खास बात यह रही की सवारी निकलने के समय को लेकर गोपनीयता बरती गई ताकि इसमें भक्तों की भीड़ ना उमड़े.