मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, मंडियों में नहीं हुआ काम

शाजापुर में अनाज मंडी में मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान कर्मचारी छुट्टी पर थे जिसके चलते मंडियों में काम भी नहीं हुआ. अनाज की खरीदी भी नहीं हुई.

Mandi employees of shajapur
मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारी

By

Published : Jul 17, 2020, 1:40 AM IST

शाजापुर। जिले की समस्त मंडियों में गुरुवार को अनाज की खरीद नहीं हुई. दरअसल, कर्मचारियों द्वारा मॉडल एक्ट 1 मई 2020 एवं केंद्र शासन द्वारा 5 जून 2020 से कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश जारी करने के विरोध में सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर दिनेश जैन को सौंपा गया है.

जिसमें मांग की गई की कर्मचारियों एवं किसान-हम्माल तुलावटी के हितों को ध्यान में रखते हुए उक्त मॉडल एक्ट और एवं अध्यादेश को समाप्त किया जाए. प्रदेश के समस्त मंडी कर्मचारियों के जीवन यापन एवं भविष्य को देखते हुए समस्त मंडी कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए. इस अवसर पर जिला मंडी नोडल अधिकारी डीसी राजपूत, मंडी सचिव शुजालपुर हरगोविंद सोनगरा, सतीश, आदि मौजूद रहे.

कर्मचारियों द्वारा मॉडल एक्ट 1 मई 2020 एवं केंद्र शासन द्वारा 5 जून 2020 से कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश जारी करने के विरोध में सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर दिनेश जैन को सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details