शाजापुर।कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि कोरोना मरीजों को सही समय पर इलाज मुहैया कराया जा सके, इसी कड़ी में जिले में औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक कुमार पुरूषोत्तम द्वारा व्यवस्थायों का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल, कंटेनमेंट एरिया सहित कंट्रोल रूम का दौरा किया.
कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए जिलेभर में की जा रही कार्रवाई का अवलोकन करने औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक कुमार पुरूषोत्तम ने किया. कलेक्टर दिनेश जैन ने कुमार पुरूषोत्तम को जिला मुख्यालय के चिकित्सालय में संचालित फीवर क्लीनिक, ट्रू-नेट मशीन पर किए जा रहे सैंपल परीक्षण, पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाए गए ऑक्सीजन लाइन युक्त आइसोलेशन वार्ड सहित निर्माणाधीन 10 बिस्तर वाले आईसीयू का निरीक्षण कराया गया. इसके पहले कुमार पुरूषोत्तम ने कलेक्टर दिनेश जैन से चर्चा कर जिले की गतिविधियों की बारीकी से जानकारी भी ली.