शाजापुर।5 अगस्त को राममंदिर जन्मभूमि पूजन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया. जिसे पूरा देश उत्सव के रुप में मना रहा है. इसी कड़ी में शाजापुर जिले के विश्व हिंदू परिषद, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और महामंडलेश्वर राधे-राधे महाराज शुक्रवार रात शाजापुर पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन का प्रसाद वितरित किया.
अयोध्या से लौटे महामंडलेश्वर का शाजापुर में स्वागत, राममंदिर भूमि पूजन का बांटा प्रसाद - Ram Mandir Bhoomi pujan Prasad
शाजापुर जिले के विश्व हिंदू परिषद, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और महामंडलेश्वर राधे-राधे महाराज शुक्रवार रात शाजापुर पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन का प्रसाद वितरित किया.
महामंडलेश्वर का शाजापुर में स्वागत
महामंडलेश्वर राधे-राधे महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास हो गया है, जल्द ही अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा, जिसमें रामलला विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे.
जन्मभूमि से प्रसाद लेकर आया हूं और शाजापुर में अपने भक्तों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को प्रसाद का वितरण किया है. इसके बाद महामंडलेश्वर राधे-राधे महाराज इंदौर आश्रम के लिए रवाना हो गए.
Last Updated : Aug 8, 2020, 10:36 AM IST