शहर में निकली महादेव की शाही सवारी, लोगों ने जगह जगह किया स्वागत - royal ride
शाजापुर जिले में बाबा नीलकंठेश्वर महादेव के अंतिम शाही सवारी धूमधाम से निकाली. जिसमें हजारों लोग हुए शामिल.
लोगों ने जगह जगह किया स्वागत
शाजापुर। जिले में नीलकंठेश्वर महादेव की अंतिम शाही सवारी भादों के आखिरी सोमवार को धूमधाम से निकाली गई. यह सवारी जिले के अनेक मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पहुंची. इस यात्रा में भगवान भोलेनाथ को आदिवासी पारंपरिक लोकनृत्य ने कहीं ज्यादा आकर्षक और रोचक बना दिया. वहीं जिले के विभिन्न मार्गों से होते हुए जब यह यात्रा निकली तब जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान भोलेनाथ का स्वागत किया.