शाजापुर। NH-52 पर 18 लाख की लूट का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 18 लाख रुपए सहित घटना में उपयोग कार को भी जब्त किया है. शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में फरियादी ही आरोपी ही निकले हैं. सभी आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने 24 घंटे में किया 18 लाख की लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - शाजापुर न्यूज
कोतवाली ने 4 घंटे में लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का पर्दाफाश किया है. शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में फरियादी ही आरोपी ही निकले हैं.
एसपी पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक एक दिन पहले दो लोग व्यापारियों से 18 लाख रुपए लेकर ब्यावरा से कार में सवार होकर इंदौर की ओर जा रहे थे. इन दोनों लोगों ने रात करीब 9 बजे कोतवाली थाने पर आकर सूचना दी कि शाजापुर बायपास पर गिरवर पुलिया के पास इन दोनों के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फरियादी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनकी की कनपटी पर पिस्टल रखी और रुपए से भरा बैग ले गए. इस दौरान आरोपियों ने गाड़ी की चाबी छीनकर झाड़ियों में फेंक दी. पीड़ित व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चाबी ढूंढकर मक्सी तक आरोपियों का पीछा किया लेकिन कोई हाथ नहीं लगा.
जिसके बाद फरियादी ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस दी थी. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और बारीकी से मामले की विवेचना शुरू की जिसमें प्रथम दृष्टया कोतवाली टीआई अजीत तिवारी को लगा कि फरियादी ही आरोपी हो सकते हैं जब फरियादी की पूरी हिस्ट्री खंगाली गई. साइबर के माध्यम से मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया तो पक्का हुआ की फरियादी ही आरोपी है और उन्हें गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछा तो उन्होंने जुर्म को कुबूल किया.