मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वार्ड क्रमांक 28 में सुविधाओं का अभाव, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - shajapur news

शाजापुर वार्ड क्रमांक 28 की विघ्नेश्वर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. कॉलोनी में बिजली, पानी और सड़क तो है ही नहीं.

सुविधाओं का अभाव

By

Published : Sep 7, 2019, 10:33 AM IST

शाजापुर। शहर के वार्ड क्रमांक 28 की विघ्नेश्वर कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. कॉलोनी में बिजली, पानी और सड़क तो है ही नहीं. बरसात के दिनों में सड़कों के गड्ढे में कीचड़ और पानी भरा रहता है. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी इन्हीं गड्ढों से होकर निकलते हैं और अपना काम करते हैं.

सुविधाओं का अभाव

विघ्नेश्वर कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 28 का आलम ये है कि बारिश के दिनों बच्चे स्कूल जाते समय हाथ में अपने जूते लेकर जाते हैं, ताकि जूतों में कीचड़ ना भरे. वहीं बिजली एक बार चली जाए तो दो दिन तक ठीक होने का नाम नहीं लेती. यहां के रहवासी पानी के लिए दो किलोमीटर दूर जाते हैं और पानी भरकर लाते हैं. यहां के रहवासियों का कहना है कि इस बात से पार्षद को भी कई बार अवगत कराया. साथ ही नगर निगम में भी आवेदन दिए लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला.

एसडीएम और कलेक्टर को भी यहां के रहवासी इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. जनप्रतिनिधि भी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि वार्ड क्रमांक 28 की समस्या क्या है. लेकिन समस्या को हल करने का प्रयास कोई भी करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details