मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कायाकल्प अभियानः अंतिम निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचा राज्य स्तरीय दल - Kayakalp Abhiyan in Shajapur

कायाकल्प अभियान के तहत राज्य स्तरीय 3 सदस्यीय दल निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचा. यहां टीम के सदस्यों ने अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया. दल के सदस्यों ने अस्पताल मेंं भर्ती मरीजों और कर्मचारियों से भी बात की .

Inspection under Kayakalp Abhiyan
कायाकल्प अभियान के तहत निरीक्षण

By

Published : Feb 4, 2021, 6:39 PM IST

शाजापुर।प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर के फाइनल निरीक्षण के लिए राज्य स्तरीय दल शाजापुर पहुंचा. 3 सदस्यीय दल में डॉ. बलराम उपाध्याय डीएच भोपाल, अनिता दुर्गा डीपीएम भोपाल और सीहोर डीएच अंजुलता भार्गव शामिल थे. दल के तीनों सदस्यों ने ट्रॉमा सेंटर और जिला अस्पताल का अलग-अलग टीम बनाकर निरीक्षण किया.

कायाकल्प अभियान के तहत निरीक्षण

ऑपरेशन का लाइव निरीक्षण

इस दौरान डॉ. बलराम उपाध्याय भोपाल ने जिला अस्पताल की डायलिसिस व्यवस्था देखी. इसी के साथ उन्होंने महिला वार्डों का निरीक्षण किया. डॉ. उपाध्याय ने वार्ड में भर्ती महिला मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं और डॉक्टर द्वारा किए गए ट्रीटमेंट की जानकारी भी ली. अनिता दुर्गा डीपीएम भोपाल और सीहोर डीएच अंजुलता भार्गव ने ट्रामा सेंटर के मेटरनिटी वार्ड, सोनोग्राफी सेंटर, x-ray सेंटर, ट्रामा सेंटर की वाटर सप्लाई करने वाली टंकी सहित सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया.

टीम ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के अंत में डॉ. बलराम उपाध्याय, अनिता दुर्गा डीपीएम भोपाल और सीहोर डीएच अंजुलता भार्गव ने जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन थिएटर में चल रहे एक ऑपरेशन का लाइव निरीक्षण भी किया.

संतुष्ट दिखाई दिए टीम के सदस्य

निरीक्षण करने के लिए डॉ.बलराम उपाध्याय, अनिता दुर्गा डीपीएम भोपाल और सीहोर डीएच अंजुलता भार्गव जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर की व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दिए. ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में सफाई की अच्छी व्यवस्था है. इसके साथ ही मरीजों को दिए जाने वाले उपचार में भी कहीं कोई कमी नहीं दिखाई दी. ऑपरेशन थिएटर और ब्लड बैंक बेहतर है. इसकी रिपोर्ट दल के 3 सदस्य बनाकर भेजेंगे.

टीम का इन बिंदुओं पर था फोकस

  1. अस्पताल के आसपास की सफाई की व्यवस्था
  2. साफ सुथरी नालियां
  3. भवन का उचित रखरखाव
  4. अपशिष्ट पदार्थों की समुचित निकासी
  5. बायोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन
  6. संक्रमण नियंत्रण की मजबूत व्यवस्था
  7. प्रसूति कक्षों को स्वास्थ्य के अनुकूल बनाना रखना

ABOUT THE AUTHOR

...view details