शाजापुर। शाजापुर जिले के शुजालपुर में करणी सेना ने ग्राम अलिसरिया स्थित भोलेडूंगरी में पौधारोपण किया. साथ ही रोपे गए पौधों को सहजने का संकल्प लिया. करणी सेना के सभी सदस्यों से लोगों से एक पौधा लगाने की अपील की है. करणी सेना पदाधिकारियों ने सदस्यों से यह भी अपील की है कि यदि कोई वृक्ष काटता है, तो उसे रोकें.
शाजापुर: करणी सेना ने किया पौधारोपण, रोपे गए पौधों को सहेजने का लिया संकल्प - शाजापुर में करणी सेना
शाजापुर के शुजालपुर में करणी सेना ने पौधारोपण कर रोपे गए पौधों को सहजने का संकल्प लिया. साथ ही सभी सदस्यों से एक पौधा लगाने की अपील की गई.
करणी सेना ने किया पौधारोपण
इस अवसर पर करणी सेना के जिला महामंत्री गोपालसिंह जादौन, शुजालपुर तहसील अध्यक्ष नानू बना, ग्राम अध्यक्ष अर्जुन बना, शिवांग बना, कान्हा बना, जिला युवा मोर्चा सयोजक योगेश चावड़ा सहित अन्य मौजूद रहे.