मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब शिवराज मुख्यमंत्री थे राम की भाषा बोलते थे, अब रावण की भाषा बोल रहे हैं : जीतू पटवारी - शाजापुर न्यूज

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शाजापुर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान जब तक मुख्यमंत्री थे तो राम की भाषा बोल रहे थे, लेकिन अब वो रावण की भाषा और रावण जैसे कृत्य कर रहे है.

Minister Jeetu Patwari targeted Shivraj
मंत्री जीतू पटवारी ने साधा शिवराज पर निशाना

By

Published : Mar 8, 2020, 12:03 AM IST

शाजापुर। जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी जिला अस्पताल में मरीजों का हल जानने पहुंचे थे. जहां उन्होनें बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. जीतू पटवारी का कहना है कि मध्यप्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की कोशिश नाकाम हो गयी है. शिवराज सिंह चौहान और उनका पूरा मंत्रिमंडल साजिश में लगा था.

मंत्री जीतू पटवारी ने साधा शिवराज पर निशाना

जीतू पटवारी का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान जब तक मुख्यमंत्री थे तो राम की भाषा बोल रहे थे, लेकिन अब वो रावण की भाषा और रावण जैसे कृत्य कर रहे हैं. वहीं जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी को इस साजिश की सजा मिलेगी और उन्हें जनता सबक सिखाएगी.

वहीं पटवारी ने यस बैंक मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बैंक डूब रही है और अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, लेकिन सरकार सो रही है पीएम मोदी को हालात सुधारने के लिये अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह से सलाह लेना चाहिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details