शाजापुर। 'आप की सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत कमलनाथ सरकार के मंत्री लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. बीते दिन शाजापुर के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने बाढ़ ग्रस्त खोकरा कला गांव का निरीक्षण किया. उनके साथ कालीपीपल सीट से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी नजर आए. कुणाल चौधरी ने कहा कि पीड़ित ग्रामीणों के साथ सरकार पूरी तरह खड़ी है.
बाढ़ग्रस्त खोकरा कला गांव पहुंचे जीतू पटवारी, ग्रामीणों की समस्या सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश - मंत्री जीतू पटवारी
शाजापुर के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी और कालीपीपल सीट से कांग्रेस विधायक ने बाढ़ग्रस्त गांव खोकरा कला का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का निपटारा करने के निर्देश भी दिए.
मंत्री जीतू पटवारी
कार्यक्रम के दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं वह हफ्ते में दो बार ग्रामीणों की समस्याएं सुनें और उनका निपटारा जल्द करें. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बाढ़ से खोकरा कला गांव में जो क्षति हुई है, उसका मुआवजा ग्रामीणों को दिया गया है.
बता दें कि खोकरा कला गांव बाढ़ की चपेट में आया था, जिससे यहां लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.