शाजापुर। देशभर में पहचान बनाने वाले डॉक्टर सचिन नायक के नाम की भारतीय और विदेश क्रिकेट खिलाड़ियों ने उनके नाम की जर्सी पहनकर उनका हौसला बढ़ाया है. शाजापुर जिले के ग्राम बोलाई के रहने वाले डॉक्टर सचिन नायक ने कहा कि कोरोना काल में जब परेशानी का दौर था, उस वक्त लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे. उस समय डॉक्टर सचिन नायक ने अपनी कार में रहकर मरीजों का इलाज किया था. उनके इस काम को सलामी देते हुए भारतीय क्रिकेटरों ने उनके नाम की जर्सी पहनकर उन्हें सम्मान दिया है. इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टवीट कर उन्हे बधाई दी है.
कार को बना लिया था अपना घर
कोरोना काल के दौरान जहां लोगों में भय था, कोरोना संक्रमण के डर से लोग अस्पताल तक जाने से कतरा रहे थे. वहीं दूसरी ओर अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा अपनी सेवाएं दे रहे थे. कोरोना योद्धा शाजापुर जिले के ग्राम बोलाई के रहने वाले डॉक्टर सचिन नायक ने कोरोना काल के दौरान कोविड-19 मरीजों का इलाज किया. कोरोना की सैंपलिंग ली और अपने परिजनों को भी कोरोना से बचाने के लिए 3 माह तक अपनी कार को ही अपना घर बना लिया था.