मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेटर्स ने डॉक्टर सचिन नायक के काम को किया सलाम, पहनी उनके नाम की टी-शर्ट

शाजापुर जिले के ग्राम बोलाई के रहने वाले डॉक्टर सचिन नायक ने कहा कि कोरोना काल में जब परेशानी का दौर था उस वक्त लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे. उस समय डॉक्टर सचिन नायक ने कोविड वार्ड में रहकर मरीजों का इलाज किया था. उनके इस काम को सालमी देते हुए भारतीय क्रिकेटरों ने उनके नाम की जर्सी पहनकर उन्हें सम्मान दिया है. इसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया है.

Dr. Sachin Nayak
डॉ. सचिन नायक

By

Published : Oct 9, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 9:03 PM IST

शाजापुर। देशभर में पहचान बनाने वाले डॉक्टर सचिन नायक के नाम की भारतीय और विदेश क्रिकेट खिलाड़ियों ने उनके नाम की जर्सी पहनकर उनका हौसला बढ़ाया है. शाजापुर जिले के ग्राम बोलाई के रहने वाले डॉक्टर सचिन नायक ने कहा कि कोरोना काल में जब परेशानी का दौर था, उस वक्त लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे. उस समय डॉक्टर सचिन नायक ने अपनी कार में रहकर मरीजों का इलाज किया था. उनके इस काम को सलामी देते हुए भारतीय क्रिकेटरों ने उनके नाम की जर्सी पहनकर उन्हें सम्मान दिया है. इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टवीट कर उन्हे बधाई दी है.

डॉक्टर सचिन नायक से विशेष बातचीत

कार को बना लिया था अपना घर

कोरोना काल के दौरान जहां लोगों में भय था, कोरोना संक्रमण के डर से लोग अस्पताल तक जाने से कतरा रहे थे. वहीं दूसरी ओर अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा अपनी सेवाएं दे रहे थे. कोरोना योद्धा शाजापुर जिले के ग्राम बोलाई के रहने वाले डॉक्टर सचिन नायक ने कोरोना काल के दौरान कोविड-19 मरीजों का इलाज किया. कोरोना की सैंपलिंग ली और अपने परिजनों को भी कोरोना से बचाने के लिए 3 माह तक अपनी कार को ही अपना घर बना लिया था.

पढ़ें-कोरोना से लड़ रहे इस डॉक्टर ने कार को बनाया 'आशियाना', कहा- इस जंग में पीछे नहीं हटना है

कोहली के साथ इन्होंने पहनी टी-शर्ट

इससे पहले डॉक्टर सचिन नायक की सराहनीय पहल की खबर जब ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद देश-प्रदेश की कई बड़ी हस्तियों ने डॉक्टर सचिन नायक के काम की सराहना की थी. एक बार फिर उत्कृष्ट सेवा को सम्मान मिला और भारतीय क्रिकेटर टीम के कप्तान विराट कोहली, यूजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट मैच के दौरान डॉक्टर सचिन नायक के नाम की टीशर्ट पहनी थी. इस मौके पर सचिन नायक का कहना है कि क्रिकेट खिलाड़ियों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा उनके कार्य के प्रति जो सम्मान दिया गया है, उससे उन्हें नई ऊर्जा मिली है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details