शाजापुर। जिले के रंथभंवर में प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण किया. जिला आयुष अधिकारी डॉ. जयंत ने बताया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर ग्रामीणों की स्वास्थ्य की गहन जांच एवं उनकी जीवनशैली में बदलाव लाकर स्वस्थ रहने की सलाह एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस सेंटर पर डायटिशियन एवं योग प्रशिक्षण नियुक्त करने की योजना भी बनाई गई है, जो आगामी समय में लागू की जाएगी. ग्रामीणों की बीमारियों का आयुष पद्धति से इलाज हो सकेगा.
रंथभंवर हेल्थ वेलनेस सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण - वर्चुअल लोकार्पण
जिल में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा.
रंथभंवर हेल्थ वेलनेस सेंटर
रंथभंवर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के शुभारंभ अवसर पर सरपंच आशोक पाटीदार, उपसरपंच जगदीश अमृतिया, डॉ. दिलीप चौधरी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. दाताराम जयंत, डॉ. रायसिंह मैवाड़ा तथा बहादुरसिंह हनोतिया मौजूद थे.