मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण - विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण

शाजापुर में स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया, साथ ही उन्होंने कृष्ण बृज गौशाला का भी उद्घाटन किया.

minister during inaguration
फीता काटकर शुभारंभ करते मंत्री

By

Published : Sep 25, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Sep 25, 2020, 11:26 AM IST

शाजापुर। स्कूल शिक्षा स्वतंत्र प्रभार एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने ग्राम चितोड़ा में विद्युत उपकेंद्र का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने गुरुवार को गुलाना में कृष्ण बृज गौशाला का फीता काटकर एवं गाय की पूजा कर उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री परमार ने कहा कि, ग्राम चितोड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या रहती थी. क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से ट्रांसफॉर्मर की मांग की जा रही थी. लोगों को समस्याओं देखते हुए ग्राम चितोड़ा में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के 220 किलोवाट विद्युत उपकेन्द्र से बिजली सप्लाई शुरू की गई. जिससे लोगों की बिजली संबंधित समस्याएं हल हो जाएंगी.

शुभारंभ के दौरान मंत्री व अन्य

गौशाला का शुभारंभ

राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार ने गुरुवार को गुलाना में कृष्ण बृज गौशाला का फीता काटकर एवं गाय की पूजा कर शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री परमार ने कहा कि, क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाली गौ माता के लिए गौशाला का शुभारंभ किया गया. अब सड़कों पर घूमने वाली सभी गायों को गौशाला पहुंचाया जाएगा. यहां उनके लिए पर्याप्त चारा और पानी की व्यवस्था भी की गई है. समय-समय पर गौशाला में पशु डाॅक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे. जिससे बीमार गायों को उपचार आसानी से मिल सकेगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को पोषण आहार वितरण, फसल बीमा राशि, मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, नई शिक्षा नीति आदि की जानकारी दी.

Last Updated : Sep 25, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details