शाजापुर। चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित पार्षद समीउल्लाह खान की रैली में देश विरोधी नारे गूंजे थे. इससे शहरवासियों में गुस्सा व्याप्त हो गया था. इसके बाद हिन्दूवादी संगठनों ने इस घटना का विरोध करते हुए शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर रैली का नेतृत्व करने वाले पार्षद समीउल्लाह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 188,153 बी के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था. आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.
शाजापुर जेल में बंद था :इसके बाद समीउल्लाह खान को जेल भेजा गया था. तभी से वह शाजापुर जेल में बंद था. अब जिला प्रशासन ने पार्षद के पुराने आपराधिक मामलों को देखते हुए और रैली में देशविरोधी नारे लगाने पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है. रासुका की कार्रवाई के बाद आरोपी पार्षद को पहले जिला अस्पताल में पुलिस की अभिरक्षा में मेडिकल के लिए लाया गया.