शाजापुर। जिले के बोलाई क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीनों को विभाग की टीम ने जब्त किया है. इसके साथ ही मौके से बड़ी मात्रा में अवैध रूप रखी हुई लकड़ियां भी बरामद की गईं हैं.
अवैध रूप से आरा मशीनों के संचालन होने और लकड़ियों को काट कर परिवहन करने की सूचना वन विभाग को मिली थी. जिस पर मंगलवार को बोलाई में वन अमले ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां पर तीन रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पहुंचकर बड़ी मात्रा में लकड़ी बरामद की और आरा मशीनें जब्त की.
- इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि इस मामले में एलकार सिंह, लक्ष्मण सिंह, गजेन्द्र सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी आगर हेमराज वट, डिप्टी रेंजर के एल भिलाला, जीएस जाटव, अशोक सिंह बघेल शाजापुर, लाखन सिंह आगर, बीट प्रभारी त्रिवेणी जोशी, हरिश सक्सेना, राजेश जावरिया, मनोहर शर्मा, देवेन्द्र मगोलिया, कमलेश सोनी, राकेश प्रजापति, सचिन पाटीदार, दिलीप चौहान, अब्दुल गफ्फार खान, सविता मितोला, वर्षा शर्मा, सलसलाई पुलिस थाना के जवानों का अहम योगदान रहा.