मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाद के बाद रिश्तेदार के घर गई पत्नी तो पति ने फूंक दिया अपना ही आशियाना - Husband set fire after wife dispute

शाजापुर में एक दंपति के बीच विवाद के बाद पति अपने ही घर में आग लगाकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

fire on house
घर में आग

By

Published : Sep 9, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:56 AM IST

शाजापुर।लालघाटी इलाके में एक दंपति के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पति ने अपने ही घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. आग के कारण घर में रखा गृहस्थी का सामान जल गया और पूरी गृहस्थी नष्ट हो गई. गनीमत रही कि पत्नी और बच्चे उस समय घर में मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

घर में आग

जानकारी के मुताबिक दंपति के बीच किसी बात को लेकर बीती रात विवाद हो गया था, जिसके बाद बच्चे को लेकर पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां चली गई. जब मकान से आग की लपटें उठती आस-पड़ोस के लोगों ने देखा तो फायर ब्रिगेड को कॉल सूचना दी. साथ ही खुद भी आग बुझाने में जुट गए. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक मकान जल चुका था.

ये भी पढ़ें-सिंधिया के ग्वालियर-चंबल दौरे पर कांग्रेस का तंज, कहा- आवाम का आक्रोश देख भयभीत हैं 'महाराज'

जैसे ही मकान में आग लगने की जानकारी फरार आरोपी की पत्नी मिली तो वो मौके पर पहुंची और अपनी गृहस्थी जलती देख फूट-फूटकर रोने लगी. फिलहाल महिला ने लालघाटी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दी है, जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details