शाजापुर। जिला मुख्यालय के गैस गोदाम रोड़ पर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास को प्याज का गोदाम और तबेले में तबदील कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान छात्रावास में बच्चे न होने से छात्रावास की यह हालत हुई है. जानकारी के मुताबिक, यह पूरा कारनामा छात्रावास के अधीक्षक कमल बोडाना द्वारा किया गया है.
- पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, इस छात्रावास में भारी मात्रा में प्याज जमा किया गया है और वह खराब न हो इसके लिए सरकारी बिजली का उपयोग कर एग्जॉस्ट फैन भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही छात्रावास परिसर में एक तबेला भी बनाया गया है जिसमें मवेशी बंधे दिखाई दिए है. वहीं, सरकारी भवन का निजी उपयोग करने की जानकारी सामने आने पर जब इसकी पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई कि यह काम कई महीनों से यहां किया जा रहा है. छात्रावास में रखे इस प्याज के बारे में चौकीदार अशोक ने बताया कि यह प्याज अधीक्षक का है.