शाजापुर। देशभर में किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन मददगार साबित होता है, जिसके जाबाज सिपाही अपनी जान जोखिम में डालकर भी लोगों की जान बचाने का प्रयास करते हैं.
इसी के चलते होम गार्ड के जवानों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, ताकि विषम परिस्थिति में अपना कार्य बखूबी से निभा सकें. आपदा प्रबंधन की टीम को अधिकारियों द्वारा शुजालपुर की नेवल नदी में ट्रेनिंग दी गई है.
आपदा से निपटने के लिए टीम को तैयार किया जा रहा है, जिसमें अधिकारी द्वारा जवानों को किस तरह से आपदा के समय काम करना होता है, यह सिखाया गया. साथ ही टीम की प्लाटून कमांडर कविता सोलंकी ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर संपूर्ण व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया, जहां जवानों को लोगों की मदद करने के गुर सिखाए गए.
निश्चित ही यह सभी का कर्तव्य बनता है कि आपदा प्रबंधन टीम का आपदा के समय सम्मान करें. समय-समय पर उनकी मदद करें, ताकि इसी तरह टीम लोगों की जान बचा सकें.