मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू संगठनों ने निकाली प्रभात फेरी, राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने का किया आग्रह - Shri Ram Temple Construction

RSS और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकालकर राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से दान देने की आपील की है.

Hindu organizations pulled out Prabhat Ferry
हिंदू संगठनों ने निकाली प्रभात फेरी

By

Published : Jan 7, 2021, 1:53 PM IST

शाजापुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर प्रभात फेरी निकाली, जिसके माध्यम से वे शहरवासियों को श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अधिक से अधिक धनराशि दान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

हिंदू संगठनों ने निकाली प्रभात फेरी

शहर की सड़कों पर राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, जैसे जयघोष सुनाई रोजाना सुनाई दे रहे हैं, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य और विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता झांझ मंजीरे बजाते हुए शहर की सड़कों से गुजर रहे हैं और शहरवासियों से अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक धनराशि देने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं, जिला मुख्यालय पर करीब 12 टोलियो द्वारा शहर के अलग-अलग शहर के अलग-अलग प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग शामिल हो रहे हैं.

अयोध्या में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए शाजापुर शहर से अधिक से अधिक धनराशि एकत्रित हो, इसके लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है, शहर में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठन के सदस्यों की करीब 12 टोलियां बनाई गई हैं, जो शहर में प्रतिदिन अलग-अलग हिस्से में प्रभात फेरी निकालकर शहर वासियों को जागरूक कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details