मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश से घरों में घुसा पानी, लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - सुजालपुर तहसील

शाजापुर में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया. जिसके बाद लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

घरों में घुसा पानी

By

Published : Aug 15, 2019, 8:47 PM IST

शाजापुर। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी के चलते जिले की सुजालपुर तहसील के खेड़ी नगर गांव की आवास नगर कॉलोनी के घरों में पानी घुस गया. जिसके बाद लोगों ने शासन से मदद की गुहार लगाई है.

तेज बारिश से घरों में घुसा पानी

आवास नगर कॉलोनी में बने हुए कच्चे मकानों के गिरने का डर बना हुआ है. जान माल की क्षति होने की आशंका बनी हुई है. जब आवास नगर कॉलोनी के लोगों ने अपने जनप्रतिनिधि सरपंच सचिव से बात की तो उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया.

सरपंच सचिव ने लोगों को समय नहीं होने का हवाला देते हुये बात को टाल दिया. इससे लोगों ने थक हारकर मीडिया से बात करते हुए, शासन से मदद की गुहार लगाई है. अगर शासन मदद नहीं करेगा तो इन लोगों को बढा़ नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details