मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धरती पर बिछी 'सफेद चादर', किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें

शाजापुर के कुछ जिलों में आज तेज बारिश के साथ ओले गिरे. बेमौसम बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ी है.

Rain in shajapur
शाजापुर में बारिश

By

Published : Mar 12, 2021, 7:56 PM IST

शाजापुर। जिले में आज बारिश के साथ ओले गिरे. बेमौसम बारिश से करीब 20 से अधिक गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स का असर आगे भी दिखाई दे सकता है. आज का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम 20.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

शाजापुर में बारिश

19 मार्च को फिर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आज की बारिश ने कुछ लोगों को गर्मी से राहत दी है, जबकि किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अगर आगे भी ऐसी ही बारिश होती है तो किसानों को काफी नुकसान होगा. शनिवार को मौसम साफ रहेगा. 19 मार्च के आसपास फिर एक बार बारिश हो सकती है. फिलहाल, अभी बादल छाए रहेंगे और गर्मी से राहत मिलेगी.

शाजापुर में बारिश

इन गांवों में हुई ओलावृष्टि
शाजापुर जिले के बमोरी, खेड़ा, सुनेरा, पनवाड़ी, अभयपुर, जलोदा, काकड़ी, बिजाना, छतगांव, ढगीचा सहित कई गांव में करीब 15 मिनट तक तेज बारिश के साथ ओले गीरे, जिसके कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details