शाजापुर। जिले से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव अभयपुर में भारी बारिश का कहर कच्चे मकानों पर टूट रहा है. बारिश के चलते कच्चे मकान कभी भी गिर सकते हैं. इधर जिम्मेदारों ने अभी तक इसकी सुध नहीं ली है और ना ही पटवारी ने सर्वे ही किया है.
गांव में करीब एक दर्जन ऐसे कच्चे मकान हैं,जिनकी हालत बेहद खराब हो चुकी है. वहीं कई घर तो गिर भी गए हैं. कई घरों की दीवारें गिरी हैं. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है और न ही इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ही मिला है.