शाजापुर। जिले के हरीश पटेल सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए जाने जाते हैं. शहर और आसपास के इलाकों में किसी के भी घर में अगर सांप घुस आता है, तो लोग हरीश को ही याद करते हैं.
वकील के घर घुसा सांप, सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया - शाजापुर
जिले में एक वकील के घर में सांप घुस गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. बाद में सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.
शहर के सांपों का रेस्क्यू करते हैं हरीश पटेल
अभी हाल ही में इन्होंने शहर के अधिवक्ता गिडवानी के घर से पानी में रहने वाले सांप को पकड़ा. उन्होंने बताया कि ये सांप जहरीला नहीं होता है और इसके काटने से इंसान की मौत नहीं होती, लेकिन अधिकतर मौत डर के कारण हो जाती है. फिलहाल हरीश ने सांप का रेस्क्यू कर उसे उसके आश्रय स्थल पर छोड़ दिया है. हरीश पटेल में वन्यजीव संरक्षण का जज्बा जबर्दस्त तरीके से है और वे इस काम को निःशुल्क में करते हैं. हरीश पटेल लगातार 2010 से ये काम कर रहे हैं.