शाजापुर।संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ की जिला शाखा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है. संघ के जिला अध्यक्ष मोहनलाल बामनिया के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग की गई है. ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में लगभग 70 हजार अतिथि शिक्षक बहुत ही अल्प मानदेय पर कई सालों से सेवाएं देते आ रहे हैं.
उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों ने सीएम शिवराज सिंह से की ये मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Guest teachers handed over memorandum to SDM to CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अतिथि शिक्षक संघ की जिला शाखा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करें.
![उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों ने सीएम शिवराज सिंह से की ये मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन Guest teacher handing over memorandum to SDM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8335492-thumbnail-3x2-ms.jpg)
अतिथि शिक्षक संघ ने ज्ञापन में कहा है कि कई सालों से सेवा करने के बाद भी अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं है. असुरक्षित भविष्य और आर्थिक तंगी की वजह से अभी तक कई अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर 12 महीने का सेवाकाल करते हुए भविष्य सुरक्षित किया जाए. साथ ही ज्ञापन में बताया गया है कि मार्च 2020 से आज दिनांक तक अतिथि शिक्षकों को मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है.
अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अतिशीघ्र मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है. संघ के जिला अध्यक्ष मोहनलाल बामनिया के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग की गई है.