मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियमों का पालन करवाने सड़क पर उतरा प्रशासन, उल्लंघन करने पर काटे चालान

शाजापुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके बाद भी लोग प्रशासन की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन की टीम सड़क पर उतरी. जहां उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों और दुकानदारों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई.

Administration landed on the road to follow the rules
नियमों का पालन करवाने सड़क पर उतरा प्रशासन

By

Published : Aug 26, 2020, 12:51 AM IST

शाजापुर। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजाना कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासनिक अमला सड़क पर उतरकर नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने में लगा हुआ है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी अमले ने बिना मॉस्क पहने व्यापार करने वाले दुकानदारों सहित सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.

मंगलवार को एसडीओपी एके उपाध्याय, नपा सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित, तहसीलदार, पटवारी और पुलिस प्रशासन की टीम ने ट्राफिक प्वाइंट पर डेरा डाला और जो भी बिना मास्क पहने गुजरा उसे रोककर चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही हिदायत दी गई कि यदि दोबारा लापरवाही बरतते पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा टीम ने शहर का भ्रमण कर दुकानों का भी निरीक्षण किया और जिस दुकान पर व्यवसायी द्वारा भीड़ लगाई गई या बगैर मॉस्क पाए गए उनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details