शाजापुर/देवास। जिले के शुजालपुर की नेवेज नदी में नहाते वक्त तीन बच्चे बह गए. घटना की जानकारी लगते ही एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुट गई. वहीं देवास जिले के बागली में निर्माणाधीन तालाब में डूबने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. स्कूल के पास बने तालाब के पास खेलते समय मासूम गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम उन्हें निकालने का प्रयास कर रही थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद भोपाल एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया. एनडीआरएफ टीम ने दोपहर तक एक बच्चे का शव निकाल लिया था, बाकी दोनों बच्चों की खोजबीन जारी है.