मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागपंचमी के दिन वन विभाग का चला सपेरों पर डंडा, जब्त किए 14 सांप

शाजापुर में वन विभाग ने सपेरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. नागपंचमी के दिन सपेरों के पास से 14 सांप जब्त किए गए है.

By

Published : Aug 6, 2019, 3:42 PM IST

वन विभाग ने सपेरों के खिलाफ अभियान छेड़ा

शाजापुर। नागपंचमी के दिन वन विभाग ने सपेरों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए कार्रवाई की. जिसमें सपेरों के पास से 14 सांप जब्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी.

नागपंचमी के दिन वन विभाग का चला सपेरों पर डंडा
नागपंचमी के दिन सांपो का दर्शन कर उनकी पूजा करना एक पुरानी परंपरा है. जिसका फायदा उठाते हुए सपेरे लोगों से पैसे एैंठते है. जिसके लिए वन विभाग ने विशेष ऑपरेशन चलाया और सपेरों से सांपो को जब्त कर सभी सांपो को उनके आश्रय स्थान पर छोड़ दिया. वन अधिकारियों ने कहा कि सांपो को पकड़कर रखना गैरकानूनी है. सभी सपेरों से सांप जब्त कर लिया गया है. जिसके बाद सपेरों को हिदायत देकर उन पर कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details