शाजापुर।जिले में कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण के संबंध में बैठक आयोजित हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण में योजना का संचालन वर्ष में 310 दिन तक सुबह 10 से 3 बजे तक होगा. वहीं नवीन दर के अनुसार हितग्राहियों को अब 10 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से भोजन दिया जाएगा. वहीं योजना के संचालनकर्ता को 5 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से राज्य शासन द्वारा अनुदान दिया जाएगा.
दीनदयाल रसोई से अब 10 रूपये में मिलेगा भोजन, कलेक्टर की बैठक में लिया गया ये फैसला
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण के संबंध में बैठक आयोजित हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि अब हितग्राहियों को 10 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से भोजन दिया जाएगा.
दीनदयाल रसोई से अब 10 रुपए में मिलेगा भोजन
गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कम दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का विस्तारण करते हुए द्वितीय चरण लागू किया गया है. बैठक में कलेक्टर ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए टेंडर निकालने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के क्रियान्वयन के लिए जन सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रयास करने के लिए कहा है.