शाजापुर। जिले में एक शख्स और सास-बहू के पॉजिटिव आने के साथ ही अकोदिया में एक पुलिसकर्मी सहित दो नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इस तरह जिले में कुल 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
शुजालपुर में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, पुलिसकर्मी सहित पांच लोग पॉजिटिव - शाजापुर न्यूज
शुजालपुर में तीन व अकोदिया में एक पुलिसकर्मी सहित दो नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन फिर सतर्क हो गया है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिले में फिर से लाॅकडाउन की स्थिति बन रही है.
संक्रमित रोगियों में से जिन्हें रोग का कोई लक्षण नहीं है. उन्हें अकोदिया नाका स्थित सामुदायिक भवन के छात्रावास में रखा जा रहा है. इसके अलावा जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए है. उन्हें सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है. जिस परिवार में सास, बहू पाॅजिटिव मिले हैं, उस परिवार के अन्य सदस्य पहले ही संक्रमण का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती है.
डॉक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि छात्रावास परिसर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तीस हो गई है. यहां भी अधिकतम 70 मरीजों को ही रखा जा सकेगा. बता दें लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिले में फिर से लाॅकडाउन की स्थिति बन रही है.