मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी के वाहन किए जब्त - vehicle theft

शुजालपुर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए 14 लाख रुपए वाहन भी बरामद किए हैं.

accuse arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 30, 2020, 2:14 AM IST

शाजापुर। जिले के शुजालपुर क्षेत्र में पुलिस ने दो पहिया व चार पहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से तीन वाहन बरामद किए हैं. जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है. उक्त तीनों वाहन अगल-अलग स्थानों पर चुराए गए थे.

थाना प्रभारी टीआर पटेल ने बताया कि इमरान अली की पिकअप घर के सामने से 18-19 जुलाई की दरमियानी रात को अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया. पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी सुनिल मीणा, पवन, निर्मल को गिरफ्तार कर पिकअप बरामद किया है. इसी तरह महेन्द्र कुमार की बाइक जो कि काली माता चौराहे से 3 जनवरी 2019 को चुराई गई थी, उसे राणोगंज पुलिया के समीप से बरामद किया गया है. इस मामले में आरोपी समद को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं 26 जुलाई 2020 को बसंतीलाल का ट्रेक्टर चोरी हुआ था, उसे भी बरामद करते हुए आरोपी अरशद और समद खां को गिरफ्तार किया गया. ट्रैक्टर की कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details