शाजापुर।शाजापुर-आगर मार्ग पर दुपाड़ा गांव के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी. ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने कूंदकर अपनी जान बचाई और तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल ने ट्रक की आग बुझाई.
चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान - शाजपुर पुलिस
शाजापुर-आगर मार्ग पर एक चलते ट्रक में आग लग गयी. हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं हुई. ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूंदकर अपनी जान बचाई. बाद में दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. पढ़िए पूरी खबर..
शाजापुर
मौके पर पहुंचे दुपाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा ने बताया कि ट्रक में आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चल पाया, लेकिन वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. पहले तो पुलिस और ग्रामीणों ने ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन खबर लगते ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बुझाया दिया. हालांकि ट्रक का काफी हिस्सा जल चुका था. थोड़ी देर के लिए पुलिस ने आगर-शाजापुर मार्ग को बंद कर दिया, ताकि कोई दुर्घटना ना घट सके.